मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपडा फिलहाल अपने जन्मदिन का लुत्फ तुर्की में उठा रहीं है. प्रियंका मानती है कि जन्मदिन के दिन काम करने से बढकर उनके लिए कुछ भी नहीं है.
फिलहाल इनदिनों प्रियंका जोया अख्तर आनेवाली फिल्म की शुटिंग में व्यस्त है. प्रियंका अपनी आनेवाली फिल्म ‘मैरीकॉम’ को लेकर खासा उत्साहित है. उनकी फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इसमें दर्शक प्रियंका को एक अलग लुक में देख पायेंगे.
अपने जन्मदिन के बारे में प्रियंका का कहना है कि ‘मैंने अपने जन्मदिन को लेकर कुछ भी प्लान नहीं किया है. मैं अपनी फिल्म के कलाकारों और चालक दल के साथ अपना जन्मदिन मनाने वाली हूं.’
प्रियंका की सफलता का शायद यही राज होगा कि वे काम को ज्यादा महत्व देती है.