10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना की बहन रंगोली का दावा- सुनैना को पीटता है रितिक रोशन का परिवार

कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच लंबे समय से एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर चल रहा है. हालांकि रितिक इस मुद्दे पर ज्‍यादातर खोमाश ही रहे हैं लेकिन कंगना की बहन रंगोली चंदेल लगातार रितिक पर हमलावर रही हैं. लेकिन अब इस पूरी घटनाक्रम में एक नया ट्विस्‍ट आ गया है. हाल ही में […]

कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच लंबे समय से एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर चल रहा है. हालांकि रितिक इस मुद्दे पर ज्‍यादातर खोमाश ही रहे हैं लेकिन कंगना की बहन रंगोली चंदेल लगातार रितिक पर हमलावर रही हैं. लेकिन अब इस पूरी घटनाक्रम में एक नया ट्विस्‍ट आ गया है. हाल ही में रितिक की बहन सुनैना रोशन ने एक ट्वीट किया कि मैं पूरी तरह से कंगना के सपोर्ट में हूं. लेकिन यह अकाउंट वेरीफाइड नहीं है इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि ट्वीट उन्‍होंने ही किया है.

अब रंगोली चंदेल ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि सुनैना परेशान हैं और कंगना से लगातार मदद मांग रही हैं. उन्‍होंने यह भी कहा था कि सुनैना ने फोन कर रितिक-कंगना के मामले में माफी भी मांगी थी.

अब कंगना की बहन रंगोली ने एक और दावा किया है कि रितिक रोशन की फैमिली सुनैना को टॉर्चर कर रही है. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ सुनैना रोशन कंगना से मदद मांग रही हैं. उनका परिवार उनके साथ मारपीट करता है क्‍योंकि वह दिल्‍ली के मुस्लिम लड़के से प्‍यार करती हैं. पिछले हफ्ते एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्‍हें थप्‍पड़ मारा था, उनका भाई उन्‍हें बंद करके रखना चाहते हैं.’

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1141203471514816512?ref_src=twsrc%5Etfw

एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,’ मुझे डर है कि उसका खतरनाक परिवार उसे नुकसान पहुंचा सकता है, हम इसे सार्वजनिक करना चाहते हैं क्योंकि सुनैना कंगना को बुला रही है और हर समय रो रही है, कंगना यह नहीं जानती कि उसकी मदद कैसे की जाए.’

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1141203693078847488?ref_src=twsrc%5Etfw

रंगोली चंदेल ने लिखा,’ इसलिए उन्‍होंने सुनैना का नंबर ब्‍लॉक कर दिया है, लेकिन हम उसकी सुरक्षा के लिए डरते हैं, हर किसी को प्यार करने का अधिकार है, जिसे वो चाहते हैं, उम्मीद है कि यह रोशन को डरा देगा और वे अपनी हरकतें रोक देंगे.’

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1141213940313014273?ref_src=twsrc%5Etfw

एक यूजर ने जब कहा कि सुनैना खुद पुलिस को फोन कर खुद की मदद कर सकती हैं. कंगना को इस परिवार ने काफी तकलीफ पहुंचाई है. इसका जवाब देते हुए रंगोली ने कहा,’ हां, मैं सहमत हूं, लेकिन कंगना, सुनैना की लगातार कॉल्‍स से परेशान थीं. रोशन परिवार कंगना को नुकसान पहुंचाने में सक्षम है लेकिन मैं इस बार काफी सावधान हूं.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैंने भी सुनैना से बात की है और मैंने उनके सभी मैसेज और रिकॉर्डिंग संभाल कर रखी है. सुनैना परेशानी में है और कंगना से मदद मांग रही हैं. उनके पिता और भाई कंगना को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए मुझे उनका साथ देना होगा. सुनैना की रिक्‍वेस्‍ट पर ही मैंने यह सारी बातें दुनिया के सामने रखी है. रोशन परिवार को पता है कि अब उनपर नजर रखी जा रही है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें