7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#GirishKarnad : इन 5 फिल्‍मों में गिरीश कर्नाड की यादगार भूमिकाएं

भारतीय फिल्म और साहित्य ने सोमवार सुबह एक अनमोल सितारा खो दिया. मशहूर लेखक, नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड अब हमारे बीच नहीं रहे. 81 वर्षीय गिरीश कर्नाड ने सोमवार सुबह बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. वे पिछले लंबे वक्‍त से बीमार थे. उनके निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गेन का फेल होना है. उन्‍होंने बॉलीवुड […]

भारतीय फिल्म और साहित्य ने सोमवार सुबह एक अनमोल सितारा खो दिया. मशहूर लेखक, नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड अब हमारे बीच नहीं रहे. 81 वर्षीय गिरीश कर्नाड ने सोमवार सुबह बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. वे पिछले लंबे वक्‍त से बीमार थे. उनके निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गेन का फेल होना है. उन्‍होंने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्‍मों में काम किया. वे आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उनके किरदार को खूब सराहा गया था.

पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री गिरीश कर्नाड के निधन से सदमे हैं. एक प्रतिष्ठित लेखक होने के साथ-साथ उन्‍होंने एक्टिंग की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया. बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों में उनकी एक्टिंग को हमेशा याद रखा जायेगा.

‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’

गिरीश कर्नाड ने कई बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया. सलमान खान की फिल्‍म एक था टाइगर में उन्‍होंने RAW चीफ शिनॉय का किरदार निभाया था. फिल्‍म में सलमान के बॉस के किरदार में उन्‍होंने खूब तारीफें बटोरी थीं. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ और रणवीर शौरी ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. 5 साल बाद इस फिल्‍म के सीक्‍वल ‘टाइगर जिंदा है’ में भी उनके किरदार की तारीफ हुई.

इकबाल

नागेश कुक्‍कनूर की फिल्‍म ‘इकबाल’ में गिरीश कर्नाड ने एक क्रिकेट कोच की भूमिका में लोगों का ध्‍यान खींचा था. साल 2005 में आई यह फिल्‍म अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए काफी सराही गई. फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह ने एक पूर्व शराबी क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी, वहीं श्रेयस तलपड़े ने एक गूंगे-बहरे लड़के का किरदार निभाया था.

डोर

नागेश कुक्‍कनूर के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘डोर’ (2006) में गिरीश कर्नाड ने रणधीर सिंह की भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में उन्‍होंने आयशा टाकिया के ससुर की भूमिका निभाई थी, जो अपने बेटे की मौत के बाद अपनी हवेली बचाने के लिए अपनी खूबसूरत और कम उम्र की विधवा बहू का सौदा करने के लिए तैयार हो जाता है. फिल्‍म क्रिटिक्‍स ने उनके किरदार को सराहा था. फिल्‍म में बाल विधवा जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया गया.

निशांत

श्‍याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘निशांत’ में उन्‍होंने एक स्‍कूल मास्‍टर का किरदार निभाया था जिसकी पत्‍नी को गांव के लोग अपहरण कर लेते हैं. फिल्‍म में कई दिग्‍गज कलाकारों शबाना आजमी, अनंत नाग, अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म में सभी कलाकारों के किरदार को आज भी याद किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें