सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस भाईजान पर जबरदस्त प्यार लुटा रहे हैं. ईद पर सलमान हमेशा से अपनी फिल्में रिलीज करते आ रहे हैं. एक तरफ ईद और दूसरी तरफ सलमान की फिल्म ‘भारत’ फैंस की एक्साइमेंट डबल हो गई. वहीं ईद के मौके पर सलमान के घर ‘गैलेक्सी’ अपार्टमेंट के बाहर फैंस का हुजूम देखने लायक था. खुद सलमान भी प्रशंसकों का प्यार देखकर गदगद हो गये. फैंस की इच्छा थी कि बस एक बार सलमान की झलक दिख जाये.
सलमान भी अंधेर होने से पहले अपनी बालकनी में पहुंचे और फैंस की भीड़ देखकर हैरान दिखे. उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया. एक्टर ऑफ व्हाइट कुर्ते-पजामे में नजर आये. उन्होंने खास अंदाज में फैंस को ईद मुबारक कहा.
सलमान खान अपनी फैमिली और फैंस से बेहद प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान जब अपनी फिल्म भारत के प्रीमियर से लौट रहे हैं और बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ है. भीड़ में बच्चे भी मौजूद थे. सलमान को सुरक्षित निकालने के चक्कर में बॉडीगार्ड बच्चों को धक्का देते आगे बढ़ रहे हैं.
लेकिन जब सलमान ने देखा कि बॉडीगार्ड की वजह से एक बच्चे को धक्का लगा और वह घूम गया तो सलमान को गुस्सा आ गया और भाईजान ने उस बॉडीगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया. इस वीडियो को कुछ लोग सलमान को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं उनके प्रशंसक सलमान का सपोर्ट कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सलमान की फिल्म ‘भारत’ में उनके अलावा कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू और अतुल श्रीवास्तव जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.