मुम्बई : अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के साथ एक बार फिर ‘यश राज फिल्म्स’ के बैनर में वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में वह एक गुजराती शख्स की भूमिका में नजर आयेंगे.
अभिनेता ने एक बयान में कहा कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ हास्य और मार्मिक दोनों है. दिव्यांग ठक्कर इसका निर्देशन करेंगे. इसके निर्माता मनीष शर्मा हैं, जिन्होंने रणवीर की पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का निर्देशन किया था.
फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू की जाएगी. रणवीर इससे पहले क्रिकेट आधारित ड्रामा ’83’ में नजर आयेंगे.