13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिल्‍पा शेट्टी की बहन शमिता को आज भी है इस बात का अफसोस

शिल्‍पा शेट्टी ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन उनकी बहन शमिता शेट्टी ऐसा करने में नाकामयाब रहीं. शमिता ने साल 2000 में मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म ‘मोहब्‍बतें’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद वह कुछ ही फिल्‍मों में नजर आईं. इन फिल्‍मों से उन्‍हें खास कामयाबी हासिल […]

शिल्‍पा शेट्टी ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन उनकी बहन शमिता शेट्टी ऐसा करने में नाकामयाब रहीं. शमिता ने साल 2000 में मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म ‘मोहब्‍बतें’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद वह कुछ ही फिल्‍मों में नजर आईं. इन फिल्‍मों से उन्‍हें खास कामयाबी हासिल नहीं हुई. इसके बाद उन्‍होंने टीवी शो में हाथ आजमाया. वह बिग बॉस, झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी का हिस्‍सा रहीं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने फिल्‍मी करियर को लेकर खुलकर बात की.

बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में शमिता शेट्टी ने बताया, बहन शिल्‍पा शेट्टी की अपार सफलता से मेरी तुलना की गई. लोग मुझे शिल्‍पा की बहन के तौर पर ही जानते हैं. मेरा ज्‍यादा सेलेक्टिव होना मेरी गलती है. लेकिन जब मुझे एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने सबसे अच्‍छी फिल्‍म के साथ शुरुआत की, लेकिन दुर्भाग्‍य से मेरा करियर मेरी उम्‍मीद के मुताबिक नहीं बना. मुझे जो काम ऑफर हो रहे थे, मैं उनके लिए भी लगातार मना कर रही थी. कुछ समय बाद लोगों को ये लगने लगा कि मैं काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं हूं और बहुत ज्‍यादा सेलेक्टिव हूं.’

अभिनेत्री ने कहा,’ इंडस्‍ट्री का यह रूल है कि आप ज्‍यादा दिखते नहीं हो तो इंडस्‍ट्री आपको भूल जाती है. आज भी कई लोग मुझे शिल्‍पा की बहन कहकर पुकारते हैं लेकिन मुझे बुरा नहीं लगता. कभी-कभी वो मुझे शिल्‍पा कहकर भी पुकारते हैं क्‍योंकि मैं उससे मिलती-जुलती हूं. मैं भाग्‍यशाली हूं जो मेरी तुलना ऐसे इंसान से होती है जो सक्‍सेसफुल है. मुझे गर्व है.’

शमिता कहती हैं, काश मैंने उस समय इंडस्‍ट्री के नियमों का पालन किया होता. ऐसा नहीं है कि मैंने गलतिया नहीं की, लेकिन इससे सीखा और आगे बढ़ गई. आज मुझे अहसास होता है कि मैं बहुत सेलेक्टिव थी. काश मैंने थोड़ा काम किया होता. लेकिन जब तक मुझे अहसास हुआ, बहुत देर हो चुकी थी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel