14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Housefull 4 में नवाजुद्दीन की एंट्री : अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति सेनन संग देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस

Nawazuddin Siddiqui in Housefull 4: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्षय कुमार स्टारर हाऊसफुल 4 में नजर आएंगे. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सिद्दीकी को साइन किया है. #MeToo प्रकरण की वजह से साजिद खान के ‘हाउसफुल 4’ से हटने के बाद, यह फिल्म फरहाद सामजी के निर्देशन में तैयार हो […]

Nawazuddin Siddiqui in Housefull 4: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्षय कुमार स्टारर हाऊसफुल 4 में नजर आएंगे. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सिद्दीकी को साइन किया है.

#MeToo प्रकरण की वजह से साजिद खान के ‘हाउसफुल 4’ से हटने के बाद, यह फिल्म फरहाद सामजी के निर्देशन में तैयार हो रही है. इन दिनों सभी स्टार्स फिल्म के एक गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं. ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख के अपोजिट में कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आएंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी एंट्री हो गई है.खबर है कि ‘हाउसफुल 4’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बाबा के रोल में नजर आयेंगे. ‘हाउसफुल 4’ में नवाजुद्दीन अपने 300 शिष्यों के साथ एक आश्रम में रहते हैं.

फिल्म में नवाजुद्दीन कॉमेडी ड्रामा करते हुए भी नजर आयेंगे. यही नहीं, खबर यह भी है कि नवाजुद्दीन ‘हाउसफुल 4’ के स्पेशल सॉन्ग नजर आयेंगे, जिसमें वह फिल्म के सभी 6 स्टार्स के साथ डांस करते दिखेंगे और बताया जा रहा है कि यह गाना इस फिल्म में खास जगह रखता है.

इस गाने में लगभग 500 डांसर होंगे और गणेश मास्टर इसकी कोरियोग्राफी कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक फरहाद इसी स्पेशल गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें