लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को जहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया वहीं अभिनेता अक्षय कुमार का नदारत रहना कई लोगों को रास नहीं आया. देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्में करने वाले अक्षय ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ‘‘गैर -राजनीतिक’ साक्षात्कार लिया था. हाल ही में एक पत्रकार ने जब उनके वोटिंग न करने को लेकर सवाल दगा तो अक्षय इस सवाल से उखड़ गये और अजीब सा रियेक्शन दिया.
https://twitter.com/iSalmansCombat/status/1123359168231026688?ref_src=twsrc%5Etfw
अक्षय कुमार का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे खूब देखा भी जा रहा है. 29 अप्रैल को उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना वोट देने पोलिंग बूथ पहुंची थीं, लेकिन अक्षय कहीं नजर नहीं आये.
अक्षय कुमार के जनसम्पर्क अधिकारी से भी अभिनेता के वोट डालने संबंधी जानकारी मांगी गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अक्षय कुमार के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता होने की खबरें भी हमेशा चर्चा में रही हैं.
हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म ‘ब्लैंक’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. इस दौरान वे पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान जब एक जर्नलिस्ट ने उनसे वोट न डालने को लेकर सवाल पूछा तो अक्की उखड़े नजर आये. उन्होंने सवाल टाल दिया और कहते नजर आये – ‘चलिए, चलिए.’ इसके बाद अक्षय वहां से बढ़ गये.
अक्षय कुमार ने ‘केसरी’, ‘पैडमैन’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनायी. अक्षय ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया था और ट्वीट किया था,’ लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में है. हमारे राष्ट्र और मतदान करनेवालों के बीव वोटिंग एक सुपरहिट प्रेमकथा होनी चाहिये.’