मुंबई : अभिनेता सूरज पंचोली की अगली फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ के प्रदर्शन में दो महीने का विलंब होगा और अब यह छह सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
निर्माताओं ने एक बयान में बताया कि इरफान कमाल के निर्देशन में बनी ‘सैटेलाइट शंकर’ इस साल पांच जुलाई को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब यह छह सितंबर को प्रदर्शित होगी.
अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज ने जनवरी में फिल्म का एक पोस्टर साझा किया था. दक्षिण भारत की अभिनेत्री मेघा आकाश इस फिल्म से हिन्दी फिल्म जगत में पदार्पण कर रही हैं.
‘सैटेलाइट शंकर’ का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे ने संयुक्त रूप से किया है.