मुंबई:टाइम सेलेबेक्स वेबसाईट के सर्वे ने बॉलीवुड को लेकर एक सर्वे कराया इस सर्वे में बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और दीपिका पादुकोण शीर्ष पर रहे. टाइम सेलेबेक्स के सर्वेक्षण में सलमान ने शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर को पछाड़ दिया है.
यदि अभिनेत्रियों की बात करें तो सर्वे में दीपिका पादुकोण पहले स्थान पर रहीं. मई में कराए गए सर्वे में दीपिका को 41 अंक मिले वहीं कैटरीना कैफ 34 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.
सलमान खान ने 40 अंक हासिल किए जबकि शाहरुख खान को 37 अंक, टाइगर श्राफ को 30.5 अंक, अक्षय कुमार को 26 अंक और रणबीर कपूर को 25.3 अंक मिला है. पिछली बार टाइम सेलेबेक्स वेबसाईट के सर्वे में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रौशन और देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल किया था.