Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Kaniya Bane Ke Pari: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘कनिया बने के परी’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. यह गाना SRK Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और खेसारी लाल यादव की फिल्म श्री 420 का हिस्सा है. रिलीज के साथ ही इस गाने को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी मधु शर्मा को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. आइए बताते हैं गाने की खासियत और बाकी डिटेल्स.
देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
दुपट्टा ओढ़कर घर में घूमते दिखे ट्रेंडिंग स्टार
गाने में खेसारी कहते दिखते हैं कि अब उनकी पत्नी बड़ी हो गई हैं, इसलिए उन्हें घर के सारे काम करने पड़ेंगे और अब ‘कन्या’ बनना ही पड़ेगा. इस पूरे मजेदार नोक-झोंक के बीच दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जो गाने को और भी खास बना देती है.
वीडियो में बीच-बीच में परिवार के प्यारे पल भी दिखाए गए हैं. वहीं खेसारी लाल यादव को दुपट्टा ओढ़कर घर का काम करते हुए देखना दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग साबित हो रहा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन फैंस को खूब हंसा रहे हैं.
यूजर्स को कैसा लगा गाना?
गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “जैसे बॉलीवुड का महानायक अमिताभ बच्चन है, वैसे ही भोजपुरी सिनेमा का महानायक खेसारी भैया हैं.” वहीं, दूसरे फैन ने इस गाने को सुपरहिट करार दिया. कई लोगों ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर किया.
गाने की टीम
- गायक: खेसरी लाल यादव, खुशी कक्कड़, करिश्मा कक्कड़
- फिल्म: श्री 420
- बैनर: मैडज़ मूवीज
- निर्माता: मधु शर्मा, समीर आफताब
- निदेशक: प्रवीण कुमार गुडूरी
- डीओपी: वासु
- सह-निर्माता:अंशुमान सिंह
- स्क्रीनप्ले एवं संवाद : इंद्रजीत कुमार
- संगीत: कृष्णा बेदर्दी
- गीतकार: कृष्णा बेदर्दी
- अरेंजर: शिशिर पांडे
- एडिटर: गुरजेंट सिंह

