17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोकनाथ संग काम करने को लेकर अजय देवगन पर भड़की तनुश्री दत्‍ता

भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करनेवाली तनुश्री दत्‍ता ने अब अजय देवगन पर हमला बोला है. हाल ही में सिंघम एक्‍टर की आनेवाली फिल्‍म ‘दे दे प्‍यार दे’ का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमें #MeToo के आरोपों में फंसे आलोकनाथ दिखे थे. अभिनेत्री ने अजय देवगन पर आलो‍कनाथ के साथ फिल्‍म करने को […]

भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करनेवाली तनुश्री दत्‍ता ने अब अजय देवगन पर हमला बोला है. हाल ही में सिंघम एक्‍टर की आनेवाली फिल्‍म ‘दे दे प्‍यार दे’ का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमें #MeToo के आरोपों में फंसे आलोकनाथ दिखे थे. अभिनेत्री ने अजय देवगन पर आलो‍कनाथ के साथ फिल्‍म करने को लेकर हमला बोला है. तनुश्री दत्‍ता ने एक ओपन लेटर में लिखा है फिल्‍म इंडस्‍ट्री में झूठे और दिखावटी लोग भरे हुए हैं. उन्‍होंने अजय देवगन को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

‘दे दे प्‍यार दे’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्‍क के मेकर्स और अजय देवगन पर भी सवाल खड़े हुए थे लेकिन अब अजय देवगन ने इन सवालों से किनारा कर लिया था.

तनुश्री दत्‍ता ने कहा,’ फिल्‍म को एडिट करके आलोकनाथ को बाहर का रास्‍ता दिखाना क्‍या इतना मुश्किल है. ट्रेलर और पोस्‍टर के सामने आने से पहले किसी को पता भी नहीं था कि फिल्‍म में आलोकनाथ हैं. अगर फिल्‍ममेकर्स चाहते तो उन्‍हें रिप्‍लेस कर सकते थे और 10-15 दिनों में दोबारा शूट कर सकते थे. लेकिन उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा.’

बता दें कि, आलोकनाथ पर राइटर विंटा नंदा ने भी रेप के आरोप लगाये थे. अभिनेता के खिलाफ केस भी दायर किया गया था. इसी साल जनवरी में मुंबई सेशन कोर्ट ने आलोकनाथ को अग्रिम जमानत दी थी.

गौरतलब है कि, #MeToo अभियान के दौरान अजय देवगन ने कहा था कि, जो हो रहा है उससे वह परेशान हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया था,’ जो हो रहा है उससे मैं परेशान हूं. मेरी कंपनी और मैं मानता हूं कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्‍मान मिलना चाहिये. अगर किसी ने किसी भी महिला के साथ गलत किया है तो मैं और एडीएफ उसके साथ खड़े नहीं होंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें