मुंबईः सलमान खान की फिल्म किक रिलीज को तैयार है. इसमें सलमान का लुक काफी दमदार है उन्होंने अपने लुक के साथ प्रयोग करते हुए फ्रेंच दाढ़ी भी रखी है . लेकिन किक के बाद सलमान देसी लुक में नजर आयेंगे. इस फिल्म में सलमान डबल रोल में होंगे. धोती- कुर्ता में सलमान एक अलग रुप में नजर आ रहे हैं. सलमान अपने इस लुक को भुनाने में लगे हैं. किक की रिलीज से पहले ही अब उनकी नयी फिल्म प्रेम रतन धन पायो की चर्चा जोरों पर है.
एक तरफ सलमान के फैन्स उनकी फिल्म किक का इंतजार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अब उनकी दूसरी फिल्म की चर्चा भी शुरु हो गयी है. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सलमान का किरदार बेहद पारिवारिक है. सलमान के साथ इस फिल्म में सोनम कपूर भी नजर आयेंगी. सूरज बड़जात्या की फिल्म की शुटिंग अभी जारी है. सलमान को सूरज बड़जात्या निर्देशित ‘मैंने प्यार किया’ से ही लोकप्रियता हासिल हुई थी.
यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी और इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाती गई. सूरज और सलमान ने इसके बाद 1994 में ‘हम आपके हैं कौन’ और 1999 में ‘हम साथ-साथ है’ में साथ काम किया था. इन दिनों का साथ हमेशा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा. इस फिल्म के लिए सलमान के सूरज का हां करने की पीछे भी बड़ा कारण है.

