7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toxic: टॉक्सिक में यश का राया अवतार, जानिए नाम के पीछे की कहानी

Toxic: यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. फिल्म में यश का किरदार राया है, जिसका मतलब राजा, नेतृत्व और निरंतर गति से जुड़ा है. टीजर में उनका दमदार और खतरनाक अवतार फैंस को खूब आकर्षित कर रहा है.

Toxic: साउथ सुपरस्टार यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. केजीएफ चैप्टर 2 के बाद करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद उनकी फिल्म ‘टॉक्सिक’ दर्शकों के सामने आने वाली है. फिल्म का टीजर 8 जनवरी को यश के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

टीजर में यश का अब तक का सबसे अलग और खतरनाक अवतार देखने को मिला. लंबे बाल, दमदार बॉडी लैंग्वेज और आंखों में अलग ही आक्रोश हर फ्रेम में उनका किरदार रहस्यमयी नजर आता है. इसी के साथ फैंस की नजर सबसे ज्यादा जिस चीज पर टिकी रही, वह था यश के किरदार का नाम राया (RAYA).

क्या है राया नाम का मतलब?

फिल्म ‘टॉक्सिक’ को “बड़ों के लिए फेयरीटेल” कहा जा रहा है, जिससे यह साफ हो जाता है कि इस फिल्म के हर एलिमेंट को गहराई से डिजाइन किया गया है. ऐसे में यश के किरदार का नाम भी बेहद सोच-समझकर रखा गया है.

संस्कृत भाषा में राया का अर्थ राजा, शासक या नेतृत्व करने वाला व्यक्ति होता है. टीजर में यश का जो प्रभावशाली और दबंग अंदाज दिखाया गया है, वह इस अर्थ से पूरी तरह मेल खाता है. उनका किरदार सत्ता, रणनीति और नियंत्रण का प्रतीक नजर आता है.

इतिहास की बात करें तो राया नाम को विजयनगर साम्राज्य के प्रसिद्ध शासक कृष्णदेव राय से भी जोड़ा जाता है, जो अपनी दूरदर्शी सोच और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते थे. ऐसे में यश का किरदार केवल ताकतवर ही नहीं, बल्कि रणनीतिक और प्रभावशाली भी हो सकता है.

राया का दूसरा अर्थ भी है खास

राया शब्द का एक और मतलब प्रवाह, गति और निरंतर चलने वाली धारा से भी जुड़ा है. यानी ऐसा व्यक्तित्व जो कभी रुकता नहीं, लगातार आगे बढ़ता रहता है. यह अर्थ फिल्म के टाइटल ‘टॉक्सिक’ और यश के आक्रामक अंदाज के साथ बिल्कुल सटीक बैठता है.

स्टारकास्ट और निर्देशन

‘टॉक्सिक’ में यश के साथ तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और रुक्मिणी वसंत जैसे बड़े नाम नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास ने किया है. यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली है और पहले से ही साल की सबसे चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Toxic Movie: यश के जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, ‘राया’ बन इंटेंस और एक्शन अवतार में सामने आए रॉकस्टार, देखें वीडियो

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel