Toxic: साउथ सुपरस्टार यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. केजीएफ चैप्टर 2 के बाद करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद उनकी फिल्म ‘टॉक्सिक’ दर्शकों के सामने आने वाली है. फिल्म का टीजर 8 जनवरी को यश के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
टीजर में यश का अब तक का सबसे अलग और खतरनाक अवतार देखने को मिला. लंबे बाल, दमदार बॉडी लैंग्वेज और आंखों में अलग ही आक्रोश हर फ्रेम में उनका किरदार रहस्यमयी नजर आता है. इसी के साथ फैंस की नजर सबसे ज्यादा जिस चीज पर टिकी रही, वह था यश के किरदार का नाम राया (RAYA).
क्या है राया नाम का मतलब?
फिल्म ‘टॉक्सिक’ को “बड़ों के लिए फेयरीटेल” कहा जा रहा है, जिससे यह साफ हो जाता है कि इस फिल्म के हर एलिमेंट को गहराई से डिजाइन किया गया है. ऐसे में यश के किरदार का नाम भी बेहद सोच-समझकर रखा गया है.
संस्कृत भाषा में राया का अर्थ राजा, शासक या नेतृत्व करने वाला व्यक्ति होता है. टीजर में यश का जो प्रभावशाली और दबंग अंदाज दिखाया गया है, वह इस अर्थ से पूरी तरह मेल खाता है. उनका किरदार सत्ता, रणनीति और नियंत्रण का प्रतीक नजर आता है.
इतिहास की बात करें तो राया नाम को विजयनगर साम्राज्य के प्रसिद्ध शासक कृष्णदेव राय से भी जोड़ा जाता है, जो अपनी दूरदर्शी सोच और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते थे. ऐसे में यश का किरदार केवल ताकतवर ही नहीं, बल्कि रणनीतिक और प्रभावशाली भी हो सकता है.
राया का दूसरा अर्थ भी है खास
राया शब्द का एक और मतलब प्रवाह, गति और निरंतर चलने वाली धारा से भी जुड़ा है. यानी ऐसा व्यक्तित्व जो कभी रुकता नहीं, लगातार आगे बढ़ता रहता है. यह अर्थ फिल्म के टाइटल ‘टॉक्सिक’ और यश के आक्रामक अंदाज के साथ बिल्कुल सटीक बैठता है.
स्टारकास्ट और निर्देशन
‘टॉक्सिक’ में यश के साथ तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और रुक्मिणी वसंत जैसे बड़े नाम नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास ने किया है. यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली है और पहले से ही साल की सबसे चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है.

