The Raja Saab Box Office Collection Day 1: फिल्म ‘द राजा साब’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. प्रभास की मूवी आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. एक्स पर दर्शक फिल्म को लेकर रिव्यूज दे रहे हैं. एक्स पर कुछ वीडियोज भी सामने आए है, जिसमें सिनेमाघरों में फैंस फिल्म रिलीज होने पर जश्न मनाते दिखे. फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार ने काम किया हैं. इसके अलावा मूवी में संजय दत्त और बोमन ईरानी ने भी अहम किरदार प्ले किया है. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आ गया है. आइए ओपनिंग डे का कलेक्शन बताते हैं.
‘द राजा साब’ ने पहले दिन कितने करोड़ से खोला खाता?
sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, मारुति निर्देशित फिल्म ‘द राजा साब’ ने पहले दिन 12.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन घेरलू बॉक्स ऑफिस पर किया है. ये सुबह के आंकड़े है और नाइट शोज आने के बाद प्रभास की फिल्म के फाइनल नंबर्स आ जाएंगे.
‘द राजा साब’ ने 2025 में रिलीज हुई इन मूवीज के ओपनिंग कलेक्शन को दी मात
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
- परम सुंदरी- 7.37 करोड़ रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
- क्रेजी- 80 लाख रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
- भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
- इक्कीस- 7 करोड़ रुपये
- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
- जाट- 9.5 करोड़ रुपये
- बागी 4- 12 करोड़
- जॉली एलएलबी 3- 12.5 करोड़ रुपये
- सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़ रुपये

