मुंबईः जानी-मानी अभिनेत्री सारिका ने कहा है कि फिल्मों में महिलाओं का चित्रण बदल रहा है, लेकिन पर्दे पर उनकी मजबूत और ईमानदार प्रस्तुति देने की जरुरत है.सारिका ने कहा, ‘‘ पर्दे पर महिलाओं का चित्रण बदल रहा है लेकिन यह उतना नहीं है जितना होना चाहिये. महिलाओं के मजबूत और ईमानदार चित्रण को बढाने की जरुरत है. लोगों को स्क्रीन पर महिलाओं को रिश्तों के उद्देश्यों से देखना बंद कर देना चाहिए, वह एक मनुष्य है और बहुत कुछ कर सकती हैं. ’’ अभिनेत्री छोटे पर्दे पर अपने कॅरियर की शुरआत महानायक अमिताभ बच्चन के बहुप्रतीक्षित टीवी कार्यक्रम ‘युद्ध’ से कर रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ टीवी का परिदृश्य बदल रहा है. लीग से हट कर कार्यक्रम आ रहे हैं. मेरे ख्याल से ‘युद्ध’ के बाद बहुत से नए दरवाजे खुलेंगे.’’ वह इस कार्यक्रम में गौरी की भूमिका निभा रही हैं जो एक ईमानदार नौकरशाह है.