मुंबई : गूगल ने बृहस्पतिवार को मशहूर अभिनेत्री मधुबाला के 86वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया. यह डूडल बेंगलुरू के कलाकार मोहम्मद साजिद ने तैयार किया है . मधुबाला के नाम से मशहूर मुमताज जहां बेगम देहलवी का जन्म सन 1933 में दिल्ली में हुआ था. वह बॉम्बे टॉकीज फिल्म स्टूडियो के पास स्थित एक कस्बे में पली-बढ़ीं और 9 साल की उम्र में बेबी मुमताज के रूप में अपनी पहली फिल्म में दिखाई दी थीं. 1947 में 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने ‘नील कमल’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाया और फिर उन्हें मधुबाला के नाम से जाना गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
गूगल ने मधुबाला को ऐसे किया याद
मुंबई : गूगल ने बृहस्पतिवार को मशहूर अभिनेत्री मधुबाला के 86वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया. यह डूडल बेंगलुरू के कलाकार मोहम्मद साजिद ने तैयार किया है . मधुबाला के नाम से मशहूर मुमताज जहां बेगम देहलवी का जन्म सन 1933 में दिल्ली में हुआ था. वह बॉम्बे टॉकीज फिल्म स्टूडियो के पास […]
मधुबाला ने वर्ष 1949 तक नौ फिल्मों में काम किया जिनमें उनके शानदार अभिनय के लिये जानी जाने वाली सुपरहिट फिल्म ‘महल’ भी शामिल है. मधुबाला को बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिनमें हाफ टिकट, मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement