कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म ‘मणिकर्णिक’ डायरेक्टर कृष के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में रही. डायरेक्टर राधाकृष्ण जगर्लामुदी जो कृष नाम से ज्यादा मशहूर हैं ने फिल्म बीच में छोड़ दी थी. इसके बाद कंगना रनौत फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा संभाला. इस मामले में कृष ने कभी खुलकर बात नहीं की. लेकिन अब डायरेक्टर ने कंगना के साथ हुए अनबन और विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि कंगना ने ‘मणिकर्णिका’ को सोने से चांदी में बदलकर रख दिया है.
कृष ने स्पॉटब्वॉय को दिये एक इंटरव्यू में कहा,’ मैं नहीं जानता कि फिल्म में फर्स्ट क्रेडिट लेने के बाद चैन से सो कैसे सकता हैं.’ जब उनसे पूछा कि कंगना ने उनका डायरेक्ट किया हुआ कितना हिस्सा फिल्म से हटा दिया ?
फिल्म को ज्यादा खराब नहीं किया
इसका जवाब देते हुए कृष ने कहा,’ मुझे नहीं पता लेकिन कंगना ने फर्स्ट हाफ में 20 से 25 पर्सेंट बदलाव किये. मैंने गाने की शूटिंग नहीं की थी और कंगना की एंट्री सीन भी शूट नहीं किया था. कंगना ने और भी कई सीन बदले जिसे मैंने अलग से शूट किया था. लेकिन कोई बात नहीं है. फिल्म अच्छी लग रही है. मुझे खुशी है कि उन्होंने फिल्म को ज्यादा खराब नहीं किया.’
कही गई ये बात
कृष ने बताया कि उनसे कहा गया था कि फिल्म के प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियोज को उनका काम पसंद नहीं आया था. कृष ने कहा कि यह सुनकर मुझे हंसी आ गई, क्योंके लोग मेरा काम जानते हैं. हमारे बीच बहस हुई लेकिन वह काम करने तरीके से करना चाहती थीं जो मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा था.
सोनू सूद का किरदार फर्स्ट हाफ में मार देना चाहती थीं
कृष ने सोनू सूद के भी फिल्म छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, कंगना चाहती थीं कि सोनू फर्स्टहाफ में ही मर जाये. इस बात को लेकर कंगना और सोनू के बीच काफी बहस हुई थी. कंगना ने कहा कि सेंकड हाफ में सोनू सूद के किरदार की जरूरत नहीं है. मैं इस पर पीछे हट गया. काफी विवाद हुआ. इसके बाद कमल जैन (फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक) ने कंगना की इस बात का समर्थन किया.’
फिल्म की क्वालिटी से दुखी हैं कृष
बॉलीवुड हंगामा को दिये इंटरव्यू में कृष ने कहा,’ मैंने डंकिला गाना (जिसमें कंगना और अंकिता लोखंडे डांस कर रही हैं) शूट नहीं किया था, मैं इसके खिलाफ था क्योंकि इसकी जरूरत नहीं थी. जब मैंने मणिकर्णिका शूट की थी तो इसका स्टैंडर्ड गोल्ड था लेकिन अब मैं देख रहा हूं कि यह सिल्वर हो गया है. मुझे बताना बेहद जरूरी है कि मणिकर्णिका मामले में वास्तव में क्या हुआ था क्योंकि हरकोई मेरी ईमानदारी और नैतिकता पर सवाल उठा रहा है. हमें फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन यह और महान फिल्म हो सकती थी.’
टीम के लिए रहा चुप
यह पूछे जाने पर कि मणिकर्णिका का आपने कितना निर्देशन किया है इसे लेकर कई तरह की अटकलें हैं, इसपर कृष ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, ‘आपका मतलब पर्दे पर देख रहे हैं उससे है ? मैंने फिल्म देखी है. मैं यही कहूंगा 70 फीसदी यह मेरी फिल्म है. लेकिन मैंने फिल्म के रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी. मुझे फिल्म के लिए और पूरी टीम के लिए जिन्होंने कड़ी मेहनत की उसकी खातिर चुप रहना पड़ा. लेकिन अगर अब मैंने इस बारे में नहीं बोला कि कंगना ने फिल्म के साथ क्या किया तो मैं अपनी पूरी मेहनत पर पानी फेर दूंगा. कई लोगों ने मुझे ऐसी सलाह दी थी कि फिल्म को मेरे हाथों से लिये जाने के बाद मुझे बोलना चाहिये था.’

