शाहरुख खान दशकों से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी शाहरुख की अच्छी-खासी फैन फ्लोविंग है. शाहरुख ने इतने सालों में अपनी कई सुपरहिट फिल्में दी है जो लोगों के दिलों में राज कर रही है. देश ही नहीं देश से बाहर भी शाहरुख का अंदाज, उनकी फिल्में और उनके गाने को लेकर लोगों के बीच क्रेज बना हुआ है. अब शाहरुख के नाइजीरियन फैन्स का एक विडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
ये नाइजीरियन फैन्स शाहरुख का आइकॉनिक फिल्म ‘कल हो न हो’ का टाइटल सॉन्ग गा रहे हैं. टूटी-फूटी लिरिक्स और अलग ऐक्सेंट के कारण यह वीडियो काफी प्यारा है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
यह गाना साल 2008 की फिल्म ‘कल हो न हो’ का टाइटल सॉन्ग है. सोनू निगम के सुर से सजे इस कार्यक्रम को बेहद पसंद किया गया था. निखिल आडवाणी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के गानों के साथ फिल्म की कहानी को भी खूब पसंद किया गया था.
https://twitter.com/alidaudzai_/status/1076017385356709888?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि हाल ही में शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई है. फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख बौने बऊआ सिंह के किरदार में हैं. 30 वर्षीया बऊआ सिंह की शादी नहीं हो पा रही है. वहीं अनुष्का शर्मा एक चैलेजिंग किरदार में हैं जो सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से पीडित हैं. वहीं कैटरीना कैफ सुपरस्टार बबीता कुमारी नामक किरदार में हैं जिसका बउआ सिंह दीवाना है.