मुंबई : पंजाबी अभिनेता एवं गायक जस्सी गिल का कहना है कि हिन्दी सिनेमा प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दे रहा है. उन्होंने फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. जस्सी ने कहा, ‘‘बॉलीवुड में प्रतिभाशाली कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है, उन्हें मौका और सम्मान दिया जाता है. फिल्म की सफलता और नाकामी सब कुछ नहीं होती…यहां प्रतिभा मायने रखती है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है क्योंकि मैं किसी छवि में बंधा नहीं हूं.’ उनके अनुसार, पंजाबी फिल्म जगत बॉलीवुड से अलग, एक शुरुआती स्तर है और उसके पास अच्छे निर्माण हाउस नहीं है.
जस्सी अभी कंगना रनौत के साथ ‘पंगा’ फिल्म की शूटिंग में मसरूफ़ हैं और उनका कहना है कि वह बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं द्वारा उन्हें अलग तरह के किरदार निभाने का अवसर दिए जाने से खुश हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में सब कुछ पाना आसान नहीं होता। एक कलाकार के तौर पर मुझे अपनी योग्यताओं पर विश्वास है. मुझे पता है कि एक अभिनेता के तौर पर मुझे खुद को साबित करना होगा और मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं.”
अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ में कंगना एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में हैं और जस्सी हमेशा साथ देने वाले उनके पति की भूमिका में नजर आएंगे.