मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किक’ का ट्रेलर लांच कर दिया है. इस साल सलमान की आने वाली फिल्मों में से यह एक है जिसका उनके फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म ‘जय हो’ के बाद एक बार फिर धूम मचाने को तैयार हैं.
ट्रेलर लांच करते वक्त फिल्म के निर्माता और निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ जैकलिन फर्नांडीज और सिद्धार्थ रॉय कपूर वहां मौजूद थे.
फिल्म में सलमान खान और श्रीलंकाई अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज़ मुख्य किरदार में हैं. अभिनेता रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे.
जैकलिन फर्नांडीज
इस मौके पर सलमान ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं अभी फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ नहीं बताऊंगा. इसके लिए आपको फिल्म का इंतजार करना होगा.