रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी करके मुंबई लौट आये हैं. इटली के लेक कोमो में शादी करके यह जोड़ी रविवार को ही मुंबई लौटा है. दोनों ने 14-15 नवंबर को पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की. हरकोई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक झलक पाने को बेताब थे. हालांकि इस नये जोड़े ने मीडिया के सामने और सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. बॉलीवुड की इस सुपरहिट जोड़ी की तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
How sweet! Ranveer Singh had mehendi with Deepika written in hindi on his palm ❤️ #HusbandGoals pic.twitter.com/rq4lXW7cYp
— Ranveer Planet (@RanveerPlanet) November 18, 2018
इसी बीच दीपिका के लिए हाथों में लगवाई रणवीर की मेहंदी की तसवीरें सामने आ गई है. जी हां, ‘बाजीराव’ ने अपनी ‘मस्तानी’ के लिए मेहंदी लगवाई थी जिसकी तसवीरें जमकर वायरल हो रही है.
रणवीर ने अपने हाथ में मेहंदी से दीपक बनवाया है और पत्नी दीपिका का नाम भी लिखवाया है. गौरतलब है कि देश से दूर इस शादी में करीबी रिश्तेदार और सिर्फ परिवारवाले ही शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने अपनी शादी में लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. वे 21 नवंबर को बेंग्लुरू और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे.
मुंबई आते ही रणवीर की मां ने दीपिका का गृह प्रवेश कर स्वागत किया. खबरों की मानें तो रणवीर और दीपिका ने मुंबई के जुहू इलाके में 50 करोड़ का घर खरीदा है. बताया जा रहा है कि घर अभी अंडर कंस्ट्रक्शनन में है. जब तक यह पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक दोनों रणवीर सिंह के बंगले ‘श्री’ में रहेंगे.
बताते चलें कि, दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी को रॉयल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने 1.5 करोड़ का लहंगा पहना था. वहीं रणवीर ने दीपिका को जो अंगूठी पहनाई वो 2.5 करोड़ रुपये की थी. वहीं मंगलसूत्र 20 लाख रुपये का था.