मुंबई : जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में फिल्मकार वासन बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का शुक्रवार रात भारतीय प्रीमियर किया गया. यह फिल्म दर्शकों की प्रशंसा बटोर रही है.
इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने हाल में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में मिडनाइट मेडनेस वर्ग में पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार जीता था. वासन ने कहा कि वह हमेशा से कराटे और मार्शल आर्ट के बारे में फिल्म बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म हकीकत के बेहद करीब है और इसमें एक ऐसा चरित्र है जो उनकी जिंदगी से बेहद मिलता जुलता है.
हम सभी को कभी ना कभी स्कूल में पीटा जाता है जिसके बाद हम महीनों बदला लेने की योजना बनाते हैं. इसके बाद कराटे सीखते हैं लेकिन करते कुछ नहीं हैं. इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी, राधिका मदान, गुलशन दैवय्या, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी फिल्म में मुख्य कलाकार है. उन्होंने कहा कि फिल्म के जनवरी-फरवरी में प्रदर्शन की उम्मीद है.