मुंबई : अभिनेता दलीप ताहिल ने उपनगरीय खार में अपनी कार से एक ऑटोरिक्शा में कथित तौर टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अभिनेता कार खुद चला रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 65 वर्षीय अभिनेता को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि रविवार को उन्होंने अपने वाहन से ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर के कारण ऑटोरिक्शा में सवार दो यात्री घायल हो गये.
घटना के वक्त लोगों का समूह गणेश ‘विसर्जन’ के लिए जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों ने बाद में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद ताहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि अभिनेता ने परीक्षण के लिए रक्त का नमूना देने से इंकार कर दिया जिससे पता चल पाता कि उन्होंने शराब तो नहीं पी रखी थी. खार थाना के वरिष्ठ निरीक्षक संजय मोरे ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं तथा मोटर वाहन कानून के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि ताहिल को जमानत पर रिहा कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है. अभिनेता ने कई सारी फिल्मों में काम किया है. ‘गांधी’, ‘अंकुर’, ‘शक्ति’, ‘अर्थ’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘बाजीगर’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ सहित कई अन्य फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया है.