मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और कैटरीना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग को अभी शुरू हुए एक महीने से कुछ ज्यादा ही हुआ है. पिछले दिनों ही 15 अगस्त के दिन सलमान खान ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था और अब इस फिल्म का पहला स्टिल सामने आया है. सलमान ने ट्वीट कर खुद के और कटरीना के कैरक्टर्स का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
#Bharat @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/6obMM9y7KT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2018
इस स्टिल में सलमान काले रंग की शेरवानी और मूछों में नजर आ रहे हैं जबकि कैटरीना खुले बालों में ग्रीन लहंगे में सजी सलमान की आंखों में देख रही हैं. स्टिल को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म के किसी गाने का हिस्सा है. स्टिल की खास बात यह है कि कटरीना इस स्टिल में घुंघराले बालों में दिख रही है. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पूर्व उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपने घुंघराले बालों वाले लुक का फोटो शेयर किया था.
यहां चर्चा कर दें कि फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग इस समय माल्टा में हो रही हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में यह फिल्म बन रही है जिसमें तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखायी देंगे. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.