मुंबई : अभिनेत्री काजोल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर इला’ को लेकर चर्चा में है. दर्शकों को उनका चुलबुलर अंदाज बेहद भा रहा है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब काजोल के फैंस को यह फिल्म देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. निर्देशक प्रदीप सरकार के बीमार होने के कारण यह फिल्म एक महीने देरी से आयेगी. फिल्म अब 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन भी काम कर रहे हैं. हाल ही में प्रदीप सरकार को डेंगू होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया.
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म का एक दृश्य फिल्माने के लिए अस्पताल से एक दिन की छुट्टी ली थी. सेट पर एक एम्बुलेंस और चिकित्सक को तैयार रखा गया था और शूट पूरा होते ही वे अस्पताल वापस चले गये थे.
सह निर्माता अजय देवगन ने रिलीज की तारीख 12 अक्टूबर को बदलने का फैसला किया. निर्माता सरकार के ठीक होने के बाद फिर से काम शुरू करेंगे.