मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के ‘भारत’ से किनारा कर लेने के बाद सब यही सोच रहे थे कि अब सलमान खान की हीरोइन कौन होंगी? लेकिन जवाब बहुत जल्द ही लोगों के सामने था और वो भी कैटरीना के रूप में. इस फिल्म के लिए पहले कई अभिनेत्रियों के नाम पर चर्चा हो रही थी, लेकिन बाद में सलमान ने खुद ट्वीट कर कैटरीना के फिल्म में एंट्री की बात सबको बता दी.
यहां चर्चा कर दें कि सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आयी है, उसे लोगों ने पसंद किया और फिल्म हिट साबित हुई है. अभी हाल ही में दोनों की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ आयी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिये. अब एक बार फिर से दोनों एक साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए कैटरीना जी-जान से तैयारी करने में जुटी हुई हैं.
बीते दिन कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि वो ‘भारत’ के लिए लुक टेस्ट शुरू कर चुकी हैं. कुछ दिनों पहले कैटरीना ने फिल्म ‘भारत’ के बारे में बात की. उन्होंने मीडिया को बताया कि, ‘लोग मान रहे हैं कि मैंने ‘भारत’ को आखिरी समय में बचाया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.