मुंबई : अदाकारा कैटरीना कैफ का कहना है कि वह फिल्मों का चयन हमेशा पटकथा के आधार पर करती हैं और ‘भारत’ फिल्म का हिस्सा बनने का निर्णय भी उन्होंने इसी आधार पर लिया है.
इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं. निर्देशक अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. जफर ने प्रियंका के फिल्म छोड़ने की जानकारी देते हुए बताया था कि एक खास वजह से वह फिल्म छोड़ रही हैं.
फिल्म में किसी दूसरे की जगह लेने के सवाल पर कैटरीना ने कहा, मैंने फिल्म का चयन पटकथा और मेरे किरदार के आधार पर किया है. इसलिए मैं फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं.
मैं जो किरदार निभाने वाली हूं, मुझे वह काफी पसंद है. कैटरीना ने आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान और जफर के साथ काम किया था.

