सलमान खान की फिल्म भारत में कैटरीना कैफ की इंट्री हो गई है. पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था लेकिन उन्होंने अपने निजी कारणों से इस फिल्म से हाथ खींच लिये. कहा जा रहा है कि प्रियंका इस साल के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास से शादी करने जा रही है. भारत में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी जमने वाली है. सलमान ने भी बेहद रोमांटिक अंदाज में कैटरीना का स्वागत किया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’ एक सुंदर सुशील लड़की जिसका नाम कटरीना कैफ… स्वागत है आपका भारत की जिंदगी में…’ कैटरीना और सलमान की जोड़ी पिछले काफी समय से दर्शकों को इंटरटेन करती आ रही है.
Ek sundar aur shusheel ladki jiska Naam hai Katrina Kaif …. Swagat hai aapka #Bharat ki zindagi mein … pic.twitter.com/XDVyiNCPBI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 30, 2018
सलमान और कैटरीना इससे पहले फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आ चुके हैं. दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है.खबरों के मुताबिक ‘भारत’ के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने खुद कैटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए ऑफर किया था.
यहां भी पढ़ें : VIDEO: रणबीर संग शादी करने की तमन्ना रखती थीं आलिया भट्ट, कह गईं थी ये सब
काफी समय से हॉलीवुड में सक्रिय प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले ही अचानक यह ऐलान किया कि वो ‘भारत’ नहीं करेंगी. सलमान के साथ उनकी यह कमबैक फिल्म मानी जा रही थी लेकिन उनकी इस घोषणा ने सबको चौंका दिया. हालांकि कहा यह भी गया कि प्रियंका की फिल्म छोड़ने की वजह उन्हे इस फिल्म के लिए दी जा रही कम फीस है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार वे इस साल के अंत तक निक जोनास के साथ शादी कर सकती हैं.