इस साल सोनम कपूर की शादी के बाद बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ी की शादी का वेन्यू आखिरकार तैयार हो गया है. पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली में होगी. अब कहा जा रहा है कि इस कपल ने शादी के लिए लेक कोमो, लोम्बार्डी को चुना है. कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर ने इस जगह को प्राकृतिक सुंदरता के कारण चुना है. लेक कोमा इटली को एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर 10 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध जायेंगे. शादी दक्षिण भारतीय रीति-रीवाज से होगी. फिल्मफेयर को सूत्रों ने बताया, दोनों चाहते हैं कि उनकी शादी में सबकुछ परफेक्ट हो.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी दोनों की शादी की तारीख 19 नवंबर तय की गई थी. लेकिन यह तारीख दोनों को पसंद नहीं आई. इसके बाद तारीख में फेरबदल किया गया. 10 नवंबर दोनों ही परिवार को सूट कर रही है. बताया जा रहा है कि जब दोनों श्रीलंका गये थे उसी दौरान उनका रोका हो गया था. हालांकि दीपिका और रणवीर ने शादी और रोका को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
लेक कोमो इटली का तीसरा सबसे बड़ा लेक है, जो 146 स्क्वेयर किलोमीटर में फैला हुआ है. यह लेक करीब 1300 फीट गहरा है. यह इटली का सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है. यह रोमन काल से ही अमीर लोगों के बीच हॉलीडे डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर रहा है. इस दुनियां के सबसे खूबसूरत लेक में से एक माना जाता है.