23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाली बेंद्रे ने जब बेटे को दी कैंसर की खबर तो ऐसा था रियेक्‍शन, लिखा इमोशनल पोस्‍ट

सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्‍यूयॉर्क में मेटास्‍टेटि‍क कैंसर (Metastatic Cancer) का इलाज करवा रही हैं. सोनाली ने सोशल मीडिया के जरिये खुद कैंसर होने की जानकारी दी थी. सोनाली लगातार अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. कुछ दिन पहले सोनाली ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें उन्‍होंने अपने इलाज के लिए बाल कटवाये थे. […]

सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्‍यूयॉर्क में मेटास्‍टेटि‍क कैंसर (Metastatic Cancer) का इलाज करवा रही हैं. सोनाली ने सोशल मीडिया के जरिये खुद कैंसर होने की जानकारी दी थी. सोनाली लगातार अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. कुछ दिन पहले सोनाली ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें उन्‍होंने अपने इलाज के लिए बाल कटवाये थे. अब सोनाली ने बताया है कि उन्‍होंने बेटे रणवीर को कैसे इस बीमारी के बारे में बताया था और उसका क्‍या रियेक्‍शन था.

सोनाली ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ 12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले जब उसका जन्‍म हुआ था, उसके बाद से ही वो मेरे दिल पर राज करता है. उसकी देखभाल और खुशी ही मेरी और गोल्‍डी के जीवन का केंद्र रही है.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ जब कैंसर ने मेरी जिंदगी बहुत खराब रूप अख्तियार कर लिया तो हमारी सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि हम उसे इस बारे में कैसे बतायेंगे. हम उसकी जितनी चिंता करते हैं, ऐसे में हमें मालूम था कि उसे हमें सभी बातों से रु-ब-रु कराना पड़ेगा. हम हमेशा से उसे सच्‍चाई बताते आये हैं और इस बार भी हमें कुछ ऐसा ही करना था.’

सोनाली ने आगे लिखा,’ उसने बहुत की परिपक्‍वता के साथ इस खबर को झेला…और तुरंत मेरे लिए ताकत और सकारात्‍मकता क स्‍त्रोत बन गया. कई बार तो उसकी भूमिका एकदम बदल जाती है और वो मुझे बताता है कि क्‍या करना चाहिए.’

उन्‍होंने लिखा,’ मेरा मानना है कि इस तरह के हालात से बच्‍चों को रू-ब-रू कराकर रखना चाहिए. उनके साथ समय बिताना बेहद जरूरी है. हम उन्‍हें दर्द और जीवन से सच्‍चाई से बचाने की कोशिश में इसका उलटा कर बैठते हैं. इनदिनों मैं रणवीर के साथ समय गुजार रही हूं. उसकी नटखट हरकतें मेरा ध्यान बंटाती हैं और आज हम एक दूसरे से ताकत हासिल कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें