मुंबई : कैटरीना कैफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. वे इस दिन को इंग्लैंड में अपने करीबी लोगों के साथ मनाना चाहती हैं. कैटरीना का कहना है कि उन्हें जन्मदिन पर बड़ी बड़ी योजनाएं बनाना पसंद नहीं है और उन्हें जन्मदिन सादगी से मनाना अच्छा लगता है. कैटरीना ने कहा,’ मेरे लिए जन्मदिन का मतलब है अपनों के साथ समय बिताना. मैं बहुत अधिक याद रखने में यकीन नहीं रखती.’ कैटरीना ने फिल्म ‘बूम’ से साल 2003 में डेब्यू किया था.
कैटरीना का कहना है कि, हर साल मैं प्रयास करती हूं कि समय अच्छा गुजरे. मैं अपनी बहन के साथ हूं. मैं जन्म दिन को लेकर खुश हूं. यह समय मस्ती और आराम करने का है.
कैटरीना कैफ की ‘जीरो’ फिल्म आने वाली हैं. अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए काम से छुट्टी लेने वाली कैटरीना ने कहा ‘जब मैं वापस जाउंगी तो मुझे आनंद एल राय की फिल्म जीरो पूरी करना है. फिल्म के लिए मुझे एक गाना शूट करना है.’ वह आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में भी नजर आएंगी.