चेन्नई: एक फिल्म के पोस्टर में अभिनेता विजय को एक सिगरेट के साथ दिखाए जाने पर विवाद के कुछ दिन बाद तमिलनाडु सरकार ने विजय, निर्माता और निर्देशक को ‘सरकार’ फिल्म का प्रमोशनल पोस्टर वापस लेने का निर्देश दिया. लोक स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय ने इन तीनों को एक पत्र भेजा जिसमें उनसे पोस्टर वापस लेने को कहा गया.
लोक स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा , ‘हमने उनसे प्रमोशनल पोस्टर वापस लेने को कहा है. सिगरेट के साथ अभिनेता का दिखना कानून का उल्लंघन है और हमने इसी बात को रखा है. अगर यह जारी रहता है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी और इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है.’
उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार किसी भी प्रचार उद्देश्यों के लिये तंबाकू उत्पादों का प्रयोग नहीं होना चाहिये.