बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे हाई-ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं. कुछ दिनों पहले कुछ टेस्ट करवाने के बाद इस बीमारी के बारे में पता चला. डॉक्टर की सलाह के बाद वे न्यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने अपने परिवारवालों को दोस्तों को धन्यवाद दिया है जो इस मुश्किल घड़ी में लगातार उनके साथ खड़े हैं.
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
43 वर्षीया अभिनेत्री ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ‘कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल की तरह फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. इसे हम पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरी फैमिली और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.’
सोनाली बेंद्रे ने आज बताया कि उन्हें ‘हाई ग्रेड कैंसर’ है और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है. हाई ग्रेड कैंसर ऐसा कैंसर होता है जिसमें कैंसर कोशिकाएं बहुत तेजी से बढ़ती और फैलती हैं. एक भावुक बयान में सोनाली ने कहा कैंसर फैलता गया जिसका ‘हमें सचमुच पता नहीं चला.’
सोनाली ने कहा, ‘मैं इसका सामना करूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे पास मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है. इस बीमारी से लड़ने के लिए तत्काल और तेजी से कदम उठाने के अलावा कोई तरीका नहीं है..हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है और मैं इस रास्ते में आने वाली हर मुश्किल से लड़ने के लिए दृढ़ हूं.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मिले अथाह प्यार और समर्थन ने मेरी मदद की जिसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं.’
सोनाली बेंद्रे ने 12 नवंबर 2002 को निर्माता-निर्देशक गोल्डी बहल संग शादी की. फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों मुलाकात हुई, दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. प्यार अपने अंजाम तक पहुंचा और दोनों ने शादी कर ली. उनका एक बेटा है रणवीर, जिसका जन्म साल 2005 में हुआ था.
अभिनेता रितेश देशमुख ने इस खबर पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘इस खबर से बेहद दुखी और हिल गया हूं आपके जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ कर रहा हूं’ गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान को भी कुछ दिन पहले न्यूरोएंडोक्राइन बीमारी होने की बात पता चली थी उनका लंदन में इलाज चल रहा है.
बता दें कि मुंबई में जन्मीं सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म ‘आग’ से की थी. इस फिल्म में सोनाली के साथ गोविंदा नजर आये थे. सोनाली ने ‘नाराज’, ‘द डॉन’, ‘बॉम्बे’, ‘दिलजले’, ‘सपूत’, ‘कीमत’, ‘मेजर साहब’, ‘सरफरोश’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, हम साथ साथ हैं’ और ‘चोरी चोरी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वे टीवी रिएलटी शो ‘इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज’ में जज की भूमिका में नजर आ रही थी. वह इस शो को बीच में ही छोड़ इलाज के लिए न्यूयॉर्क चलीं गई हैं.