15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga: सोनम और अनिल कपूर की फिल्म का टीजर रिलीज, देखें VIDEO

लगभग 24 सालपहले अनिल कपूर और मनीषा कोईराला पर फिल्माया गया गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सुपरहिट हुआ था. दूरदर्शन के जमाने में उन दिनों यह गाना पर रंगोली, चित्रहार और रेडियो पर छाया रहता था. अब उसी नाम से फिल्म बन रही है, जिसमें प्यार की एक अलग बानगी दिखने जा […]

लगभग 24 सालपहले अनिल कपूर और मनीषा कोईराला पर फिल्माया गया गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सुपरहिट हुआ था.

दूरदर्शन के जमाने में उन दिनों यह गाना पर रंगोली, चित्रहार और रेडियो पर छाया रहता था. अब उसी नाम से फिल्म बन रही है, जिसमें प्यार की एक अलग बानगी दिखने जा रही है. बड़ी बात यहहै कि अनिल कपूर की उस प्यार भरी विरासत को अब उनकी बेटी आगे बढ़ाने जा रही हैं.

जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की इस नयी फिल्म का नाम ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ है. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.

इस फिल्म में पहली बार सोनम पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी. सोनम और अनिल के अलावा इसफिल्म में जूही चावला और राजकुमार राव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के टीजर को सोनम कपूर और अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कियाहै. सोनम ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, प्यार में स्यापा नहीं किया, तो क्या प्यार किया.

वहीं, अनिल कपूर ने ‘प्यार तब भी था और अब भी है, लेकिन अब स्यापा हो गया’ लिखते हुए टीजर को शेयर किया.

इस फिल्म के टीजर की शुरुआत अनिल कपूर की फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ केलोकप्रिय गाने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ से होती है. इसके बाद कहानी सीधे 2018 में चली आती है, जहां सोनम की आवाज है. वह कह रही हैं, ट्रू लव के रास्ते में कोई न कोई स्यापा होता ही होता है. अगर न हो तो लव स्टोरी में फील कैसे आएगी.

टीजर से पहले इस फिल्म का पोस्टर भी सोनम कपूर ने ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर किया था. इसमें वह क्यूट अंदाज में हंसती हुई दिख रही हैं.

पिता-पुत्री के रिश्तों के साथ रोमांस का भी स्कोप है और इसलिए राजकुमार और सोनम की जोड़ी बनायी गयी है. दोनों ने इससे पहले ‘डॉली की डोली’ में काम किया है. राजकुमार राव के मुताबिक, वह विधु विनोद चोपड़ा की फिल्मों के फैन रहे हैं.

वहीं, राजकुमार की अनिल कपूर के साथ यह लगातार दूसरी फिल्म होगी. दोनों, ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म ‘फन्ने खान’ में भी हैं. इस फिल्म को भी ‘संजू’ की तरह विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के साथ फॉक्स स्टार प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली धार कर रही हैं.

फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ 12 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel