13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमैक्का नॉदिगाल में विलेन के तौर पर दिखेंगे अनुराग कश्यप

मुंबई : अनुराग कश्यप अभी तक अपनी फिल्मों में किरदारों को साइकोलॉजिकल विलेन के तौर पर दिखाते आए हैं, लेकिन इस बार वे खुद परदे पर इस रोल में दिखेंगे. अनुराग का ये खतरनाक रोल एक तमिल फिल्म के लिए है. इमैक्का नॉदिगाल नाम की इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया है. इसमें अनुराग […]

मुंबई : अनुराग कश्यप अभी तक अपनी फिल्मों में किरदारों को साइकोलॉजिकल विलेन के तौर पर दिखाते आए हैं, लेकिन इस बार वे खुद परदे पर इस रोल में दिखेंगे. अनुराग का ये खतरनाक रोल एक तमिल फिल्म के लिए है. इमैक्का नॉदिगाल नाम की इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया है. इसमें अनुराग कश्यप का चेहरा खून से सना है. वे हाथ में गन लिए दिखाई दे रहे हैं. ये अनुराग का कॉलीवुड डेब्यू है.

अनुराग ने दासदेव, अकीरा, तृष्णा, शागिर्द आदि फिल्मों में अभिनय किया है. इसके अलावा कई फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आए हैं. उनकी फिल्म रमन राघव, गैंग्स ऑफ वासेपुर, गुलाल आदि में ग्रे कैरेक्टर दिखाई दिए हैं. इस फिल्म में अनुराग को दिमागी तौर पर बीमार विलेन के रूप में दिखाया जाएगा. उसे हत्याएं करना पसंद है. जबकि नयतारा अंजलि नाम की एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में विजय सेतुपति का भी एक्सटेंडेड कैमियो रोल है. वे करीब 15 मिनट के लिए दिखाई देंगे. अनुराग कश्यप बॉलीवुड में एक सफल फिल्मकार के तौर पर जाने जाते हैं.
उनके सेंसर बोर्ड से मतभेद रहे हैं. बताया कि पिछले कितने सालों से कैसे वो सेंसर बोर्ड से अभिव्यक्ति की आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. अनुराग ने फिल्म हम आप के हैं कौन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह माधुरी दीक्षित ने इस फैमली ड्रामा फिल्म में जैसी साड़ी पहनी थी वो इंडियन स्टेंडर्ड से थोड़ी अलग थी मगर फिल्म देखने के बाद सभी को उस तरह की एक साड़ी चाहिए ही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें