मुंबई : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल खन्ना के भाग्य के कारण उनका पेशेवर जीवन अच्छा चल रहा है. ए आर मुरुगदास की एक्शन पर आधारित फिल्म ‘हॉलीडे’ में आ रहे 46 वर्षीय अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी हमेशा उनके निर्णयों का समर्थन करती हैं. यहां पर एक साक्षात्कार में अक्षय ने कहा ‘‘उनका :ट्विंकल: भाग्य हमेशा मेरे काम आया है.
उन्होंने हमारे सभी फैसलों में समर्थन किया है और वह हमेशा मेरे साथ रही है. मुझे जिन पटकथाओं की पेशकश हुयी, उन्हें वह नहीं पढती हैं.’’ उन्होंने बताया ‘‘उनका अपना जीवन है और वह उसमें व्यस्त रहती हैं. वह खुश हैं कि हम लोगों का परिवार अच्छा है और हम लोग सभी साथ हैं.’’ राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी ट्विंकल ने 2001 में अक्षय से शादी की थी. ‘जब प्यार किसी से होता है’ की अभिनेत्री ने उसी साल फिल्मी दुनिया को छोड दिया था और इंटीरियर डिजाइनिंग की शुरुआत की थी.
इस समय जब श्रीदेवी, काजोल, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी अभिनेत्री बडे पर्दे पर वापसी कर रही हैं, ट्विंकल वापसी को लेकर उत्सुक नजर नहीं आ रही हैं. फिल्मों में ट्विंकल की वापसी को लेकर पूछे गये सवाल पर अक्षय ने कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है. मैने उनसे पूछा था और उन्होंने मुङो बताया कि वह खुश रहना चाहती हैं.