आलिया भट्ट को बॉलीवुड की हॉट सेंसेशन माना जाता है. वह वेस्टर्न कपड़ों में जितनी ग्लमैरस दिखती हैं उतनी ही सुंदर ऐथनिक ड्रेस में भी नजर आती हैं.
राजी फिल्म में उनका यही लुक नजर आया है, जिसने उनके हजारों फैंस की नींद उड़ा दी है. आलिया भी इस बात को समझ गयी हैं और उन्होंने अपने इस लुक को प्रमोट किया है. ‘राजी’ फिल्म के प्रोमोशन के दौरान भी वह इसी लुक में नजर आयीं. वह प्रिंल्टेड ब्लू लॉग अनारकली ड्रेस, मैचिंग डुपट्टा और झुमके पहनी हुई थीं. आलिया का यह लुक बहुत आकर्षक था. आलिया को अनारकली काफी पसंद है और उसे कई बार अनारकली ड्रेस में देखा गया है.
आलिया भट्ट ने इस लुक ने साबित कर दिया है कि वह वेस्टर्न आउटफिट में जितनी ग्लैमरस दिखती हैं उतनी ही हॉट ऐथनिक कपड़ों में थी. राजी फिल्म में आलिया की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है.