15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपत्तिजनक पोस्‍ट : नवाजुद्दीन सिद्दिकी के भाई के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला…?

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्‍ट करने के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की गई है. ‘ हिन्दू युवा वाहिनी ‘ के कार्यकर्ता भरत कुमार ने उनके खिलाफ यह केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि अयाजुद्दीन ने एक […]

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्‍ट करने के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की गई है. ‘ हिन्दू युवा वाहिनी ‘ के कार्यकर्ता भरत कुमार ने उनके खिलाफ यह केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि अयाजुद्दीन ने एक हिंदू देवता की आपत्तिजनक कपड़ों में फेसबुक पर तसवीर पोस्‍ट की.

वहीं अयाजुद्दीन ने इस आरोपों को नकारते हुए कहा कि विवादित फेसबुक पोस्‍ट का उन्‍होंने विरोध किया था लेकिन उल्‍टे उन्‍हीं पर एफआईआर दर्ज की गई.

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस थाने में अयाजुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने की मंश से किसी का अपमान करना) और आईटी एक्‍ट के तहत केस दर्ज हुआ है. लेकिन गौर करनेवाली बात यह है कि अयाजुद्दीन ने अपने बयान में कहा है कि उन्‍होंने केवल सवाल उठाते हुए फेसबुक पर ऐसे पोस्‍ट शेयर नहीं करने की नसीहत दी थी.

अयाजुद्दीन से जब पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्‍होंने कहा,’ एक शख्‍स ने भगवान शिव की अपमानजनक तसवीर पोस्‍ट की थी. मैंने इसपर विरोध जताते हुए लिखा कि आपको इस तरह का पोस्‍ट शेयर नहीं करना चाहिये जिससे किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. इसके बावजूद मेरे खिलाफ केस दर्ज हो गया. आरोपों की जांच होनी चाहिये.’

इस मामले में मुजफ्फरनगर के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) अजय सहदेव का कहना है कि,’ इस संबंध में जांच की जा रही है. पुलिस की तफ्तीश पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.’

पुलिस अधिकारियों ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया,’ अयाजुद्दीन ने तसवीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए कमेंट में कहा कि किसी को ऐसा कोई पोस्‍ट शेयर नहीं करना चाहिए. हम भारत के लोग है और हमें किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel