मकबूल फिदा हुसैन, भारत ही नहीं विश्व के चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं. आज इनकी पुण्यतिथि है. वे आधुनिक भारत के पेंटर थे, उन्होंने ‘बंबई प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट’ ग्रुप की स्थापना की थी. उन्होंने एक ओर जहां गंभीर विषयों पर अपने ब्रश को चलाया, वहीं हास्य-व्यंग्य से संबंधित विषयों को भी अपनी चित्रकारी में दिखाया. […]
मकबूल फिदा हुसैन, भारत ही नहीं विश्व के चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं. आज इनकी पुण्यतिथि है. वे आधुनिक भारत के पेंटर थे, उन्होंने ‘बंबई प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट’ ग्रुप की स्थापना की थी. उन्होंने एक ओर जहां गंभीर विषयों पर अपने ब्रश को चलाया, वहीं हास्य-व्यंग्य से संबंधित विषयों को भी अपनी चित्रकारी में दिखाया. एमएफ हुसैन कई बार विवादों में भी आये. देवी-देवताओं के चित्र को लेकर वे देवी-देवताओं के निशाने पर भी रहे. भारत माता की विवादित तसवीर बनाने के बाद वे कानूनी झमेले में भी पड़ गये थे जिसके कारण वे देश से बाहर ही रहे और लंदन में ही उनका निधन हुआ. इन सब से इतर इस कलाकार के बारे में जो बात बहुत चर्चा में रही वह है उनकी बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रति दीवानगी.
https://www.youtube.com/watch?v=bUKS27gxD9A
खुद एमएफ हुसैन ने यह बात स्वीकारी थी कि जब उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन?’ मूवी का गाना दीदी तेरा देवर दीवाना देखी, तो गाने में माधुरी की अदा को देख कर वे ऐसे घायल हुए कि फिर किसी और अभिनेत्री की ओर उनका ध्यान ही नहीं गया.
https://www.youtube.com/watch?v=92caeo29m7k
एमएफ हुसैन ने उस वक्त यह कहा था कि माधुरी दीक्षित में एक आग है, जो मेरे अंदर क्रिएशन की आग को भड़का रही है. इसी आग को जिंदा रखते हुए 1995 में एमएफ हुसैन ने माधुरी दीक्षित को लेकर ‘गजगामिनी’ मूवी बनायी.
इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित उनके कैनवास पर दिखीं, जिसे हुसैन ने दिल से बनाया और उसमें रंग भरे. माधुरी दीक्षित आजीवन उनके दिल के करीब रहीं. उनके निधन पर माधुरी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि उनके अंदर एक बच्चा था, जो बहुत उत्साहित रहता था.