मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म ‘संजू’ का पहला गाना ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’ रिलीज हो गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हिरानी ने एक दिन पहले इस गाने के रिलीज होने की जानकारी दी थी. गाने में रणबीर कपूर और सोनम कपूर रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं जो बीते जमाने की यादों को जेहन में ताजा कर देता है.
गाने में जवान संजय दत्त की झलक नजर आ रही है. गाना रणबीर कपूर और सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं सोनम कपूर इस फिल्म में टीना मुनीम के किरदार में दिखेंगी. इस गाने के बोल हैं मैं बढ़िया तू भी बढ़िया….
गाने के बोल पुनीत शर्मा के हैं जिसका म्यूजिक रोहन ने दिया है. इस गाने को सुरों से नवाजा है सुनीधि चौहान और सोनू निगम ने. आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. संजू फिल्म के ट्रेलर में ना सिर्फ रणबीर कपूर की एक्टिंग ही अच्छी है बल्कि डायलॉग्स भी दमदार हैं. फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित व निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर नजर आयेंगे.