मुंबई : इस्राइल के अपराध पर आधारित लोकप्रिय कार्यक्रम ‘होस्टेज’ का भारतीय पृष्ठभूमि में रूपांतरण कर एक वेब सीरीज बनाया जाएगा और सुधीर मिश्रा इसका निर्देशन करेंगे.
इस धारावाहिक में रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. आदित्य बिरला ग्रुप की सामग्री स्टूडियो अप्लॉज इंटरटेनमेंट ने आर्मोजा फॉरमैट से भारतीय रीमेक के लिए अधिकार खरीदा है.
एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस सीरीज का निर्माण बनियाज एशिया करेगी. अप्लॉज इंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने एक बयान में बताया कि होस्टेज की कहानी दिलचस्प और मनमोहक है, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी.
रॉय और चोपड़ा के अलावा प्रवीन डबास और दिलीप ताहिल जैसे अभिनेता भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. यह कार्यक्रम इस साल के अंत में प्रसारित होने की संभावना है.

