Year Ender 2025: बॉक्स ऑफिस पर हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ सुपरहिट बनती हैं, कुछ फ्लॉप साबित होती हैं, जबकि कुछ फिल्में इतिहास रच देती हैं. अक्सर किसी फिल्म के पहले पार्ट की सफलता के बाद मेकर्स उसका सीक्वल लेकर आते हैं, लेकिन हर बार यह दांव सफल नहीं होता. कई बार सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट जाते हैं.
आज हम आपको ऐसी ही 6 फिल्मों के सीक्वल के बारे में बता रहे हैं, जिनके पहले पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे, लेकिन दूसरे पार्ट का कलेक्शन देखकर फैंस भी हैरान रह गए.
बागी 4 (Baaghi 4)
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ फ्रेंचाइजी के पहले तीन पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन साल 2025 में आई ‘बागी 4’ दर्शकों को पसंद नहीं आई. करीब 80 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने महज 53.38 करोड़ रुपये की कमाई की और फ्लॉप साबित हुई.
सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2)
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही. लेकिन साल 2025 में रिलीज हुआ इसका सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ दर्शकों को बिल्कुल भी नहीं भाया. 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 47.03 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई.
केसरी: चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)
अक्षय कुमार की साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. लेकिन साल 2025 में रिलीज हुआ इसका सीक्वल ‘केसरी: चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गया. करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपने बजट तक नहीं निकाल पाई और सिर्फ 92.74 करोड़ रुपये के आसपास सिमट गई.
वॉर 2 (War 2)
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर रिलीज से पहले जबरदस्त बज बना हुआ था. लेकिन 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और सिर्फ 236.55 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई.
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ के पहले चारों पार्ट्स सुपरहिट रहे, लेकिन पांचवां पार्ट दर्शकों को हंसाने में नाकाम रहा. मल्टीस्टारर होने के बावजूद 240 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘हाउसफुल 5’ का कुल कलेक्शन सिर्फ 183.38 करोड़ रुपये रहा.
धड़क 2 (Dhadak 2)
साल 2018 में आई ‘धड़क’ ने युवा दर्शकों के दिलों को छू लिया था. लेकिन साल 2025 में रिलीज हुआ इसका सीक्वल ‘धड़क 2’, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आए, दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म महज 23.42 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी.

