Year Ender 2025: साल 2025 अब खत्म होने वाला है. जहां एक तरफ कई शानदार फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड कमाई की और कई नए चेहरों की बॉलीवुड में एंट्री हुई, वही दूसरे तरफ यह साल फिल्मी दुनिया के लिए बहुत दर्दनाक रहा. बीते 12 महीनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई ऐसी खबरें सामने आई, जिन्होंने फैंस का दिल तोड़ दिया. कई दिग्गज कलाकार, जिन्होंने दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया, इस साल हमेशा के लिए हमसे जुदा हो गए. उनके जाने से न सिर्फ फिल्मी दुनिया सूनी हुई, बल्कि करोड़ों चाहने वालों की आंखें भी नम हो गईं. इसी बीच आइए नजर डालते हैं उन कलाकारों पर, जिनके निधन ने साल 2025 को भावुक कर दिया.
कामिनी कौशल
हिंदी सिनेमा की सीनियर अभिनेत्रियों में से एक कामिनी कौशल का 14 नवंबर 2025 को निधन हो गया. 98 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया.
धर्मेंद्र
साल 2025 का सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब वेटरन सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन की खबर सामने आई. 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने करीब 65 साल तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र को लोग आज भी ‘ही-मैन’ के नाम से याद करते हैं.
मनोज कुमार
देशभक्ति फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल 2025 को हुआ. 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के जरिए देशप्रेम की भावना को बड़े पर्दे पर जिंदा रखा.
गोवर्धन असरानी
फिल्म ‘शोले’ में जेलर के किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. 84 साल की उम्र में उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान रहा.
सुलक्षणा पंडित
खूबसूरती और दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर 2025 को निधन हो गया. 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. 70 और 80 के दशक में उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई.
सतीश शाह
कॉमेडी और कैरेक्टर रोल्स में जान डाल देने वाले सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर 2025 को हुआ. 74 साल की उम्र में किडनी फेल होने के कारण उनका देहांत हुआ. फिल्मों और टीवी दोनों में उनकी मौजूदगी दर्शकों को खूब पसंद आती थी.
पंकज धीर
फिल्म और टीवी दोनों की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले पंकज धीर का 9 नवंबर 2025 को निधन हो गया. 68 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी.
अच्युत पोद्दार
‘थ्री इडियट्स’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाले अच्युत पोद्दार का 18 अगस्त 2025 को निधन हुआ. 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
मुकुल देव
अभिनेता मुकुल देव का निधन 23 मई 2025 को 54 साल की उम्र में हुआ. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुकुल देव ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी और वेब की दुनिया में भी काम किया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा.
शेफाली जरीवाला
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को हुआ. महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका जाना हर किसी को चौंका गया. उनकी अचानक हुई मौत से इंडस्ट्री और फैंस को गहरा सदमा लगा.
ये भी पढ़ें: Meri Zindagi Hain Tu Drama: कामियार संग जुड़ पाएगा आयरा का रिश्ता? तीसरे शख्स की एंट्री से जिंदगी में आएगा नया तूफान

