Bihar Suicide News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है. यहां एक पिता ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों के साथ फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि दो छोटे बेटे बाल-बाल बच गए.
घटना रविवार रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमरनाथ राम (40) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अमरनाथ ने अपनी तीन बेटियों- राधा कुमारी (11), राधिका (9) और शिवानी (7) को घर के अंदर फांसी पर लटका दिया. इसके बाद उन्होंने अपने दो बेटों शिवम कुमार (6) और चंदन (4) को भी फांसी लगाने की कोशिश की. हालांकि किसी तरह दोनों बच्चों की जान बच गई.
घटना के बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगे दोनों बेटे
बताया जा रहा है कि फांसी लगाए जाने के बाद दोनों बेटे होश में थे और उन्होंने जोर-जोर से रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घर के अंदर का मंजर देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. आनन-फानन में बच्चों को नीचे उतारा गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. रात होते-होते गांव में भारी भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं दोनों बचे बच्चों को इलाज और सुरक्षा के लिए निगरानी में रखा गया है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. पुलिस पारिवारिक हालात, आर्थिक स्थिति और मानसिक दबाव समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है. पड़ोसियों के मुताबिक अमरनाथ राम एक सामान्य व्यक्ति थे और बच्चों के साथ उनका व्यवहार भी ठीक बताया जा रहा है, जिससे यह घटना और भी रहस्यमय बन गई है. एक ही परिवार में एक साथ चार मौतों ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात में जुटी है. जांच पूरी होने के बाद ही इस दर्दनाक कदम के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी.

