10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शमशेरा” में डकैत की भूमिका में नजर आयेंगे रणबीर कपूर, फर्स्‍ट लुक जारी

मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘संजू’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म है जिसमें रणबीर दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस फिल्‍म की रिलीज से पहले रणबीर की एक और फिल्‍म की घोषणा कर दी गई है. रणबीर ‘यश राज फिल्मस ‘ के बैनर […]

मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘संजू’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म है जिसमें रणबीर दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस फिल्‍म की रिलीज से पहले रणबीर की एक और फिल्‍म की घोषणा कर दी गई है. रणबीर ‘यश राज फिल्मस ‘ के बैनर तले बनने वाली एक्शन पर आधारित ‘शमशेरा’ फिल्म में नजर आयेंगे. फिल्म के निर्माताओं ने रणबीर को बिल्कुल नये अंदाज में पेश करने का प्‍लान बनाया है.

कहा जा रहा है वे इस फिल्‍म में डकैत की भूमिका में नजर आयेंगे. यशराज फिल्‍मस ने पोस्‍टर शेयर करते हुए कैष्‍शन में लिखा,’ करम से डकैत, धरम से आजाद.’ पोस्‍टर में उनकी हल्‍की परछाई नजर आ रही है.

35 वर्षीय अभिनेता 9 साल के अंतराल के बाद इस निर्माण कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. वाईआरएफ के साथ उनकी अंतिम फिल्म ‘ रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर ‘ थी.‘शमशेरा’ का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे जिन्होंने वाईआरएफ के साथ तीन फिल्म निर्देशित करने का करार किया है. उन्होंने इससे पहले वाईआरएफ की ‘अग्निपथ’ और ‘ ब्रदर्स’ फिल्म का निर्देशन किया है.

इस फिल्म का निर्माण इस साल के अंत में शुरू होगा और अगले साल के मध्य में इसकी शूटिंग पूरी हो जायेगी. रणबीर की फिल्म ‘संजू’ जून में रिलीज होनेवाली है. इसके अलवा रणबीर इस समय अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में आलिया भट्ट भी हैं. इस फिल्म में वह एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें