19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kathua Case पर तो खूब बोलीं, अब Casting Couch पर चुप्पी क्यों साध रहीं Veere Di Wedding की अभिनेत्रियां…?

मुंबई : देशऔर समाज के मुद्दों पर अपनी खुली राय व्यक्त करनेवाली बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियां करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्करहालही में अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्रेलर लांच के मौके पर मीडिया से मुखातिब थीं. लेकिन आश्चर्य की बात है कि जब उनसे अपनी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के […]

मुंबई : देशऔर समाज के मुद्दों पर अपनी खुली राय व्यक्त करनेवाली बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियां करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्करहालही में अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्रेलर लांच के मौके पर मीडिया से मुखातिब थीं. लेकिन आश्चर्य की बात है कि जब उनसे अपनी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर सवाल पूछे गये, तो ये सभी बयान देने से बचती नजर आयीं.

यहां यह जानना गौरतलब है कि एक दिन पहले ही वरिष्ठ कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक विवादित बयान दिया था. मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनसे कास्टिंग काउच पर उनके विचार पूछे गये.

लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरणजैसेमुद्दों पर बेबाकीसे अपनी बात रखने के लिए जानी जानेवाली स्वरा ने कास्टिंग काउच के सवाल के जवाब में कहा, इस मुद्दे का हमारी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे लगता है कि अभी हमारा फोकस हमारी फिल्म पर होना चाहिए. बाकी बातों के लिए आप मेरा ट्विटर खाता देख सकते हैं.

वहीं, करीना कपूरभी उनका समर्थन करतीदिखीं. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें अपना ध्यान फिल्म से हटाना चाहिए. यह एक खास फिल्म है जिसमें हमने बहुत मेहनत की है. मुझे लगता है कि फिल्म पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए.

सोनम कपूर ने कहा, उनका वादा है कि जब वह फिल्म को लेकर निजी इंटरव्यू देंगी, उस समय वह कास्टिंग काउच और महिला सशक्तीकरण के सवालों के जवाब निश्चित तौर पर देंगी. उन्होंने आगे कहा, मैं कहना चाहती हूं कि जो भी सवाल फिल्म से संबंधित नहीं हैं, मैं वादा करती हूं कि मैं उन सभी के जवाब बाद में निजी इंटरव्यू के दौरान दूंगी. लेकिन आज नहीं. हम अपना ध्यान फिल्म पर लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

तीनों अभिनेत्रियां एक अन्य नयी अभिनेत्री शिखा तलसानिया के साथ अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद थीं.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन तीनों अभिनेत्रियों ने कठुआ में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म पर रोष व्यक्त किया था. वहीं, कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा है कि बॉलीवुड में अगर कास्टिंग काउच होता है तो वह पीड़ित महिला को रोटी भी देता है, न कि उसे छोड़ देता है. इसके बयानपरकई सेलिब्रिटीज ने अपनी राय रखी थी. कई लोगों ने तो इस बयान की आलोचना भी की.

हालांकि सरोज खान ने बाद में अपने बयान के लिए माफी मांगतेहुए कहा कि वह सिर्फ यह कहना चाह रही हैं कि हर क्षेत्र में यह समस्या है, तो ऐसे में केवल फिल्म इंडस्ट्री को ही इस पर कठघरे में खड़ा करना कहां तक जायज है.

‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्रेलर लांच के दौरान मीडिया ने जब कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा कास्टिंग काउच को लेकर दिए कमेंट से जुड़ा सवाल किया तो तीनों अभिनेत्रियां एक-दूसरे को माइकथमातीं और इस सवाल से पल्ला झाड़तीनजर आयीं.

बहरहाल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शशांक घोष के निर्देशन में बनी ‘वीरे दी वेडिंग’ की निर्माता रिया कपूर और एकता कपूर हैं. यह फिल्म एक जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel