संजय दत्त की बायोपिक फिल्म का टीजर जारी कर दिया. रणबीर कपूर को संजय दत्त के अलग-अलग किरदार में देखकर लोग वाह-वाह कर बैठे. लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती. इस टीजर को 24 घंटे में लगभग यूट्यूब पर एक करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर यूजर्स रणबीर के साथ फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस एक्टर-डायरेक्टर की मेहनत साफ-साफ दिख रही है.
एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार टीजर सर. रणबीर इज बैक.’ एक और यूजर ने लिखा,’ संजू बाबा के अवतार में खुद को ढालकर मुझे निशब्द कर दिया.’ कईयों ने लिखा इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
अदनान राजपूत नामक यूजर ने लिखा,’ सर आप सच बताओ आप इस गोला के नहीं हो न ? आप अद्वितीय और प्रतिभाशाली हैं इसलिए मुझे लगता है पीके के गोला से आये हैं. #Sanju.’ समीरन नामक यूजर ने मेकअप टीम और रणबीर की तारीफ करते हुए लिखा,’ मेकअप टीम को हैट्स ऑफ और निश्चित रूप से रणबीर कपूर अद्भुत हैं.’
अभिषेक मुखर्जी नामक यूजर ने लिखा,’ रणबीर कपूर ने ये कैसे किया ? उन्होंने संजय दत्त की मिमिक्री नहीं की है वे संजय दत्त की लग रहे हैं. यह अविश्वसनीय है. मैं बार-बार इस टीजर को देख रहा हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सिर्फ राजू सर (राजकुमार हिरानी) ही ऐसा कर सकते हैं. खुशी और आंसू एकसाथ.’
करीब 1 मिनट 25 सेकंड के इस टीजर में रणबीर का यरवदा जेल से निकलना संजय दत्त की याद दिलाता है. फिल्म में ड्रग्स से लेकर ए के 56 राइफल रखने तक की कहानी को खुलकर दिखाया जायेगा, टीजर में इसकी झलक मिल रही है. टीजर में साफ दिख रहा है कि रणबीर ने अपने लुक्स पर एक्सपेरीमेंट किया है.
फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है जिन्होंने ‘थ्री इंडियट्स’, ‘पीके’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी शानदार फिल्में दी है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोईराला, बोमन ईरानी और विक्की कौशल जैसे कई शानदार कलाकार हैं. फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.