15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान के कंधों पर टिका है बाजार का 400-600 करोड़ : व्यापार विश्लेषक

मुंबई : जोधपुर की अदालत द्वारा1998 के काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है. ऐसे में व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक सलमान के कंधों पर फिल्म इंडस्ट्री के400 से600 करोड़ रूपये लगे हुये हैं और ऐसे में इस फैसले से प्रमुख फिल्म प्रोजेक्ट भी प्रभावित हो […]

मुंबई : जोधपुर की अदालत द्वारा1998 के काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है. ऐसे में व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक सलमान के कंधों पर फिल्म इंडस्ट्री के400 से600 करोड़ रूपये लगे हुये हैं और ऐसे में इस फैसले से प्रमुख फिल्म प्रोजेक्ट भी प्रभावित हो सकते हैं. फिलहाल अभिनेता ‘रेस3′ की शूटिंग में बिजी थे.

सलमान खान की मुख्‍य भूमिका वाली फिल्‍म ‘रेस-‘3 की शूटिंग फिलहाल चल रही है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान का काम पूरा हो चुका है या नहीं. फिल्‍म की रिलीज डेट फिलहाल जून रखी गई है.

कारोबार विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा, ‘‘ रेस3 में जो कुछ भी बचा है उसे जल्द पूरा किया जाना होगा क्योंकि फिल्म जून में रिलीज हो रही है. किक2, दबंग3 और भारत अभी शुरू नहीं हुई हैं इसलिये इसमें ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ. फिल्म उद्योग और व्यापार के लिये यह बड़ा नुकसान है क्योंकि वह बड़े अभिनेता हैं जो बड़ी सफलता की गारंटी देते हैं.’

नाहटा ने कहा, ‘रेस-3 पर 125-150 करोड़ रूपये दांव पर लगे हैं. दूसरी फिल्मों के लिये रूपया भले ही नहीं लेकिन समय गया है. उन्होंने कोई दूसरी फिल्म शुरू नहीं की थी, इसलिये ऐसा नहीं है कि फिल्में फंस जाएंगी.’

व्यापार विश्लेषक गिरीश वानखेड़े ने यह भी कहा कि यह इंडस्ट्री के लिये बड़ा झटका है क्योंकि एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सलमान फिल्म जगत के लिये एक ब्रांड के तौर पर बेहद फायदेमंद हैं.

वानखेड़े ने प्रेट्र को बताया,‘ उनकी सभी फिल्में न्यूनतम200 करोड़ रूपये कमाती हैं. तीन फिल्मों की पहले ही घोषणा की जा चुकी है. रेस3 सबसे बड़ी ईद रिलीज है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस के करीब 600 करोड़रू का दांव उन पर लगा है.’ व्यापार जगत से गहराई से जुड़े लोग मानते हैं कि फिल्मों के अलावा अभिनेता के विज्ञापन करार और टीवी पर उनके कार्यक्रमों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

कारोबारी विश्लेषक आमोद मेहरा ने प्रेट्र को बताया, ‘उन पर करीब400 करोड़ रूपये दांव पर हैं जिनमें रेस3 पर150 करोड़ शामिल हैं. इसके अलावा भारत, दबंग 3 आदि के लिये साइनिंग अमाउंट और फिल्मों के अधिकार तथा टीवी शो दस का दम व विज्ञापन के लिये जुड़ी रकम भी शामिल है.’

मेहरा ने कहा, ‘रेस-3 लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ डबिंग बाकी है ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस फैसले से कोई भी फिल्म प्रभावित होगी… क्योंकि बाकी फिल्मों की सिर्फ घोषणा हुई है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel