7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब फारुख शेख के लिए दीप्ति नवल ने कहा था – वे हमेशा मेरे जीवन के अटूट हिस्सा हैं

मुंबई : अभिनेता फारुख शेख का आज यानी 25 अप्रैल को 70वां जन्मदिन है. गूगल ने डूडल बना कर उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. यह डूडल निमित मालवीय नेबनाया है, जो पुरानी फिल्मोंकेपोस्टर की याद ताजा कराता है. दिग्गज कलाकार फारुख शेख अपने फिल्मों उमराव जान, नूरी, शतरंज के खिलाड़ी,साथ-साथ,चश्मे बद्दूर के लिए […]

मुंबई : अभिनेता फारुख शेख का आज यानी 25 अप्रैल को 70वां जन्मदिन है. गूगल ने डूडल बना कर उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. यह डूडल निमित मालवीय नेबनाया है, जो पुरानी फिल्मोंकेपोस्टर की याद ताजा कराता है. दिग्गज कलाकार फारुख शेख अपने फिल्मों उमराव जान, नूरी, शतरंज के खिलाड़ी,साथ-साथ,चश्मे बद्दूर के लिए खास तौर पर याद किये जाते हैं. उन्होंने टीवी के लिए भी काम किया. उनकी सबसे सफल जोड़ी अभिनेत्री दीप्ति नवल के साथ रही. दोनों ने एक साथ नौ फिल्मों में काम किया. फारुख शेख व दीप्ति के रिश्ते विवाद में भी रहे और एक बार साेसाइटी वालों ने दीप्ति पर गंभीर आरोप भी लगाये थे, जिस पर उन्हें सफाई देनी पड़ी थी.

फारुख शेख के निधन के बाद दीप्ति नवल ने कहा था किवे उनके निजी जीवन व प्राेफेशनल लाइफ के एक अटूट हिस्सा हैं. 27 दिसंबर 2013 में फारुख साहब कादुबई में कार्डियक एरेस्ट के कारण निधन हो गयाथा. दीप्ति नवल ने फारुख के निधन के बाद कहा था कि उनदोनों ने पहली बार1981मेंसाईं परांजपे के निर्देशन मेंबननेवाली फिल्म चश्मे बद्दूर की शूटिंग के दौरान मिलीं और फिर उसके बाद सात-आठ और फिल्मों में काम किया.

फारुख शेख का जन्म 1948 में गुजरात के अमरोली में हुआ था और उन्होंने कानून की पढ़ाई की थी, लेकिन वे अभिनय के क्षेत्र में आये. वे चमत्कार सीरियर में नजर आये थे और टीवी पर जीना इसी का नाम है प्रोग्राम लेकर आते थे, इसमें उन्होंने कई मशहूर शख्स का इंटरव्यू लिया था.

जब विवाद में आ गये थे फारुख व दीप्ति

दीप्ति नवल मार्च 2013 में अपने अपार्टमेंट में फारुख शेख के साथ फिल्म चश्मे बद्दूर के रिमेक को लेकर एक इंटरव्यू दे रही थीं और टीवी चैनल के लोग उनके घर पर आये थे. इस दौरान अपार्टमेंट वालों ने उनका विरोध किया और उसे रोकने को कहा. इसे नियम विरुद्ध बताया था. तब मीडिया के एक वर्ग ने उनके बारे में आपत्तिजनक रिपोर्टिंग कर दी थी, जिसके जवाब में उन्हें कहना पड़ा था कि वे प्रोस्टीट्यूशन रैकेट नहीं चलाती हैं. उन्होंने कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी.

अमृतसर में जन्मी दीप्ति नवल एक कुशल पेंटर हैं और उनके पिता उन्हें पेंटर ही बनाना चाहते थे. फिल्मा निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने उन्हें लेकर 1985 में चर्चित फिल्म दामुल बनायी थी. दाेनों ने शादी भी की और फिर 17 सालों बाद यह रिश्ता टूट गया और उनका तलाक हो गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel